बाराबंकीः जिले में चीन और थाईलैंड से कुल 18 लोग आए हैं, जिन्हें उनके घरों पर रहने के लिए कहा गया है. ऐसे लोगों की के ऊपर निगरानी भी रखी जा रही है. 18 में से 6 लोग 14 दिन की संक्रमण की समय सीमा के बाद भी स्वस्थ हैं. उनमें कोई संक्रमण नहीं है जबकि 10 लोग अभी भी 14 दिन के समय सीमा के अंदर हैं. जिसकी वजह से उन्हें घर पर रहने के लिए कहा गया है.
कोरोना को लेकर यूपी में है अलर्ट जारी
चीन के वुहान शहर से चलकर कोरोना अब कई देशों में फैल चुका है. भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि भारत सरकार ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश में इसके लिए सभी 75 जिलों को पहले से ही अलर्ट पर रखा गया है. बाराबंकी जिले में भी कोरोना वायरस को लेकर पहले से ही तैयारियां की गई हैं. हालांकि जिले में कोई भी व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है. इस दौरान एक व्यक्ति और विदेश से आया है, जिसे खोजने के लिए पुलिस को कहा गया है.
डरने की नहीं है जरूरत
ईटीवी भारत से बातचीत में सीएमएस ने बताया कि किसी भी प्रकार से परेशान होने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस उतना घातक नहीं है जितना इसे लगातार बताया जा रहा है. जिले में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया जा चुका है. लोगों से निवेदन है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं. यदि संभव हो तो अल्कोहल वाले सैनिटाइजर का प्रयोग करें, अन्यथा साबुन से हाथ धुलें और साफ सफाई रखें.
यह भी पढ़ेंः-बाराबंकी: 10 महीने से मीटर रीडिंग लेने नहीं पहुंचा बिजली विभाग, लोगों के बीच बना ये डर
गर्मी में खुद खत्म हो जाएगा कोरोना
सीएमएस ने कहा किसी भी प्रकार से तनाव लेने की जरूरत नहीं है, गर्मी का मौसम शुरू होते ही वैसे भी कोरोना का प्रभाव खत्म हो जाएगा. इसलिए किसी भी प्रकार से चिंता की बात नहीं है. इतना ध्यान रखें कि किसी से भी हाथ मिलाने से बचें. भारतीय संस्कृति के अनुरूप हाथ जोड़ कर नमस्कार करें.