बांदा: बीते दिनों पड़ोसियों के हमले से घायल हुआ युवक स्थिति सुधरने के बाद आज फिर अपनी जान का खतरा बताते हुए आईजी ऑफिस पहुंचा. युवक ने आईजी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. आरोप है कि कुछ दिन पहले उसके पड़ोसियों ने युवक पर बम से हमला कर दिया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों को पहले तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में क्लीन चिट देकर छोड़ दिया. अब उसके पड़ोसी फिर उसे जान से मारने की फिराक में घूम रहे हैं.
जानें पूरा मामला
मामला महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नकरा गांव का है. यहां रहने वाले धर्मेंद्र का अपने पड़ोसियों पुष्पेंद्र, रविंद्र और भगवानदास से 24 जुलाई को कुछ विवाद हो गया था. पड़ोसियों ने धर्मेंद्र पर लाठी-डंडों और बम से हमला कर दिया, जिसमें धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद धर्मेंद्र झांसी में इलाज करा रहा था. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था. लेकिन कुछ दिन बाद ही पुलिस ने सभी आरोपियों को छोड़ दिया. इसके चलते पीड़ित धर्मेंद्र ने आईजी के. सत्यनारायण से न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें- युवक से मारपीट के मामले में तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
पीड़ित ने सुनाई आपबीती
पीड़ित धर्मेंद्र का कहना है कि अब मेरे पड़ोसी मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. धर्मेंद्र ने बताया कि उसके पड़ोसी दबंग किस्म के हैं. तीनों अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं, कुछ दिनों पहले पुलिस ने इनकी अवैध शराब पकड़ ली थी. इसके बाद से पड़ोसियों को शक है कि मैंने पुलिस को सूचना दी थी. धर्मेंद्र का कहना है कि तीनों मुझे मारने की फिराक में घूम रहे हैं.
आईजी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
आईजी के. सत्यनारायण ने बताया कि महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने एक शिकायती पत्र सौंपा है. जिसमें उसका अपने कुछ पड़ोसियों से विवाद है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पड़ोसियों ने इसके साथ मारपीट की थी. इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.