बांदा: जिले में नदी के किनारे एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ तहसीलदार मौके पर पहुंचे. तहसीलदार ने घटनास्थल का जायजा लिया. शव का पंचनामा भरवाकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है. तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को जल्द आपदा दैवीय राहत कोष से मुआवजा दिलाने की बात कही है.
- मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के केन नदी का है.
- लोगों ने नदी के किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में देखा.
- सूचना पर तहसीलदार अवधेश निगम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
- मृतक भूरेडी गांव का रहने वाला था, जो गुरुवार से लापता था.
- मृतक के शरीर पर जलने के निशान पाए गए हैं.
तहसीलदार अवधेश निगम ने बताया कि मृतक भूरेडी गांव का रहने वाला था, जोकि गुरुवार से लापता था. मृतक का नाम संत कुमार था. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है. शरीर पर जलने के निशान हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. दैवीय आपदा कोष से मृतक के परिजनों को चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा.