बांदा:जिले में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने थाने के ही अंदर ब्लेड से अपनी जीभ काट ली. घटना के बाद खून से लथपथ युवक को थाने की पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची. जहां पर युवक की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर किया है. बताया जा रहा है कि युवक को एक डकैती के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उसी दौरान उसने थाने के अंदर अचानक ब्लड से अपनी जीभ काट ली.
मरका थाना ने अंदर काटी युवक ने जीभ
बता दें कि 9 अप्रैल की दोपहर मरका थाना क्षेत्र के मऊ गांव के रहने वाले अशोक को पुलिस ने एक डकैती के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद अचानक युवक ने अपने पास से ब्लड निकाली और अपनी जीभ काट ली. इसके बाद जब पुलिसकर्मियों ने उसे खून से लथपथ देखा तो अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- बांदा में सीएम योगी के जनसभा स्थल के पास युवक की मौत
युवक की हालत है गम्भीर
ट्रामा सेंटर के चिकित्सक ने युवक के स्वास्थ्य को लेकर बताया कि एक युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जिसकी जीभ कटी हुई है और इसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डकैती के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि मरका थाना क्षेत्र के मऊ गांव के कुसुमिहाई गांव में 23 फरवरी को एक डकैती की वारदात हुई थी. इसके सम्बन्ध में मऊ गांव के ही अशोक नाम के युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ के दौरान इसने पुलिसकर्मियों से अलग हटकर ब्लेड से अपनी जीभ काट ली. इसके बाद इसे घायल अवस्था में बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर इसकी हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने इसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल इस मामले की जांच कर रहे हैं.