बांदा: जिले के बबेरू कोतवाली में एक महिला घरेलू काम करते समय अचानक बेहोश हो गई. इस दौरान वह जमीन पर गिर गई और उसका मुंह पानी से भरी थाली में चला गया और उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला बबेरू कोतवाली कस्बे के तिंदवारी रोड नहर पटरी का है. यहां की रहने वाली नेहा उर्फ नीलम अपने घर में सुबह घरेलू काम कर रही थी. तभी अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया. इस दौरान वह जमीन पर गिर गई और उसका मुंह पानी से भरी थाली में चला गया.
परिजन आनन-फानन में महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि नीलम काफी समय से इस बीमारी से पीड़ित थी. इससे वो अचानक ही बेहोश हो जाती थी. परिजनों का कहना है कि उन्होंने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया. यही वजह है कि आज नीलम की मौत हो गई.