बांदा: जिले में बुधवार को बाइक से गिरकर एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, महिला अपने बेटे के साथ बाइक से आ रही थी. अचानक ब्रेकर की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई और महिला बाइक से गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका बेटा एम्बुलेंस की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच कर रही है.
बिसंडा थाना क्षेत्र के मिलाथू गांव की रहने वाली सविता अपने बेटे अनूप के साथ किसी काम को लेकर बबेरू की ओर आ रही थी. तभी रास्ते मे साथी गांव के पास अचानक ब्रेकर के पास बाइक अनियंत्रित होने के चलते सविता बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद इसके बेटे ने एम्बुलेंस बुलाई और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर आया. यहां चिकित्सकों ने इस महिला को मृत घोषित कर दिया.