बांदा: चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए चित्रकूट के सिंचाई विभाग के जेई रामभवन को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. इस पूरे मामले में आरोपी रामभवन सीबीआई की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुका है. सीबीआई अब उन बच्चों को बारी-बारी से तलाश कर उनके बयान पॉक्सो न्यायालय में दर्ज करवा रही है, जिनका यौन उत्पीड़न कर आरोपी उनके वीडियो डार्क वेबसाइट्स पर अपलोड करता था. इसी क्रम में बुधवार को सीबीआई ने कुछ बच्चों को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया और उनके बयान दर्ज कराए. वहीं इसके पहले भी सीबीआई कई बच्चों के बयान कोर्ट में दर्ज करा चुकी है.
पॉक्सो कोर्ट में दर्ज हुए 7 बच्चों के बयान
बता दें कि बुधवार को सीबीआई की टीम अपने साथ 7 बच्चों को लेकर बांदा की पॉक्सो कोर्ट पहुंची. जहां बच्चों के बयान दर्ज कराए गए हैं. वहीं इसके पहले भी अब तक सीबीआई 25 बच्चों के बयान कोर्ट में दर्ज करा चुकी है. ये सभी बच्चे चित्रकूट और उसके आस-पास के जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
कल भी दर्ज होंगे 7 बच्चों के बयान
सीबीआई की तरफ से अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता मनोज दीक्षित ने बताया कि यौन उत्पीड़न के शिकार बच्चों का मेडिकल और उनके कोर्ट में 164 सीआरपीसी के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं. आज 7 बच्चों के बयान दर्ज कराए गए हैं, वहीं इसके पहले 25 और बच्चों के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जा चुके हैं. वहीं गुरुवार 28 जनवरी को भी इस मामले से जुड़े 7 बच्चों के बयान दर्ज कराए जाएंगे.