बांदा/संत कबीर नगर: यूपी निकाय चुनाव 2023 के अंतिम चरण के दिन मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बांदा पहुंचे. इन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
-
बंजर और बीहड़ की समस्या समाप्त हो गई है, अब तो यह स्वर्ग बनेगा... pic.twitter.com/1V005HJSW5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बंजर और बीहड़ की समस्या समाप्त हो गई है, अब तो यह स्वर्ग बनेगा... pic.twitter.com/1V005HJSW5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023बंजर और बीहड़ की समस्या समाप्त हो गई है, अब तो यह स्वर्ग बनेगा... pic.twitter.com/1V005HJSW5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
सीएम योगी ने बांदा के जीआईसी मैदान में मंच से कहा कि वह बुंदेलखंड को भारत का स्वर्ग बनाएंगे. इस क्षेत्र को विकास के पथ पर तेजी से आगे ले जाएंगे. यहां की पहचान बीहड़ और बंजर भूमि से नहीं बल्कि भारत के स्वर्ग के रूप में होगी. सीएम योगी ने कहा कि यहां के संसाधनों को चोरी नहीं करने दिया जाएगा. 2017 के पहले बांदा शहर की पहचान गंदगी से होती थी.
यहां जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता था. लेकिन 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शहरों का तेजी से विकास किया. साथ ही साफ सफाई पर भी ध्यान दिया. अब बांदा शहर की पहचान अच्छी और चमचमाती सड़कों के रूप में होती है. यहां अच्छे-अच्छे पार्क बनाए गए हैं. लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं.
सपा नेता काजल निषाद ने संजय निषाद को बताया खजूर का पेड़: संत कबीर नगर के नगर पंचायत मेहदावल में समाजवादी पार्टी की नेता काजल निषाद एक चुनावी जनसभा में पहुंची. इस दौरान उन्होंने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री संजय निषाद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि संजय निषाद आरक्षण के नाम पर निषादों को ठगने का काम कर रहे हैं. यही नहीं काजल निषाद ने संजय निषाद को खजूर का पेड़ बताया. उन्होंने कहा कि संजय निषाद सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं .
यह भी पढ़ें- सीएम योगी बोले, कानपुर में नो कर्फ्यू, नो दंगा, यहां बस उत्सव का माहौल