ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार...

पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के 2 इनामी बदमाशों को पुलिस ने दबोचा. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली. बांदा जिले के मटौंध थाने क्षेत्र की घटना.

पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 3:45 PM IST

बांदा : जिले में पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में दोनों बदमाशो के पैर में गोली लगी है. गोली लगने से घायल बदमाश पुलिस से बचकर भागने में सफल नहीं हुए. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

पकड़े गए इन बदमाशों पर लूटपाट करने के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस काफी समय से इन बदमाशों की तलाश कर रही थी, लेकिन बदमाश हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग जाते थे. सोमवार को मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए इनामी बदमाशों के पास से 2 तमंचे, नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, चोरी की बाइक बरामद हुई है.

पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर के माध्यम से भूरागढ़ इलाके में 2 शातिर बदमाशों के होने की सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मटौंध थाने की पुलिस व एसओजी टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की और इन्हें सरेंडर करने के लिए कहा. लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए.

जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए. पकड़े गए बदमाशों के नाम अशोक व गजोधर है. अशोक महोबा जिले के चरखारी का रहने वाला है, वहीं दूसरा बदमाश गजोधर बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में आज 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम जब इन्हें गिरफ्तार करने गई, तब बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए.

गिरफ्तार किए गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है, यह बदमाश चोरी और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

इसे पढ़ें- हर विधानसभा में बसपा की पिछड़ा वर्ग टीम, जनता में बढ़ाएगी पैठ

बांदा : जिले में पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में दोनों बदमाशो के पैर में गोली लगी है. गोली लगने से घायल बदमाश पुलिस से बचकर भागने में सफल नहीं हुए. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

पकड़े गए इन बदमाशों पर लूटपाट करने के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस काफी समय से इन बदमाशों की तलाश कर रही थी, लेकिन बदमाश हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग जाते थे. सोमवार को मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए इनामी बदमाशों के पास से 2 तमंचे, नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, चोरी की बाइक बरामद हुई है.

पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर के माध्यम से भूरागढ़ इलाके में 2 शातिर बदमाशों के होने की सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मटौंध थाने की पुलिस व एसओजी टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की और इन्हें सरेंडर करने के लिए कहा. लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए.

जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए. पकड़े गए बदमाशों के नाम अशोक व गजोधर है. अशोक महोबा जिले के चरखारी का रहने वाला है, वहीं दूसरा बदमाश गजोधर बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में आज 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम जब इन्हें गिरफ्तार करने गई, तब बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए.

गिरफ्तार किए गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है, यह बदमाश चोरी और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

इसे पढ़ें- हर विधानसभा में बसपा की पिछड़ा वर्ग टीम, जनता में बढ़ाएगी पैठ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.