बांदा: जिले में आत्महत्या की घटना का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार फिर अलग-अलग जगहों पर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जहां एक तरफ नगर पंचायत के एक सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं दूसरी तरफ एक युवती भी फांसी के फंदे पर लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले का है, जहां के रहने वाले राममिलन नगर पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था. इसने बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक राममिलन शराब पीने का आदी था और वह किसी बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान रहता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की तफ्तीश कर रही है.
दूसरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पड़वी गांव की है, जहां पर सरोज नाम की युवती ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक युवती ने किस वजह से ऐसा कदम उठाया है, उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. सरोज का घर में भी किसी तरह का वाद-विवाद नहीं हुआ था. सोमवार दोपहर में परिजन कमरे में पहुंचे तब घटना के बारे में जानकारी हुई. फिलहाल पुलिस ने मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि बांदा जिले में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की लगातार घटनांए सामने आ रही हैं. अभी कुछ दिनों पूर्व ही हैदराबाद से वापस लौटे प्रवासी श्रमिक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जांच पड़ताल में पता चला था कि श्रमिक के पास कई दिनों से कोई रोजगार नहीं था, जिस कारण उसने यह कदम उठाया था.