बांदा: जिले में एक युवक ने फेसबुक पर अवैध तमंचा और कारतूस के साथ फोटो डाली थी. पुलिस ने फेसबुक पर अवैध तमंचे के साथ फोटो डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक और उसके एक साथी के पास से तीन अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.
क्या है मामला
- जिले में पिछले कुछ दिनों से फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक युवक की तीन तमंचे और कारतूस के साथ फोटो वायरल हो रही थी.
- पुलिस ने राज कमल पटेल नाम के आरोपी युवक की आईडी के आधार पर उसकी शिनाख्त की और उसको गिरफ्तार किया.
- पुलिस ने आरोपी युवक और उसके एक साथी के पास से तीन अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.
- फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है.
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक युवक का अवैध तमंचा और कारतूस के साथ फोटो वायरल हो रहा था. जिस पर पुलिस को इसकी गिरफ्तारी करने के आदेश दिए गए थे. पुलिस ने राजकमल पटेल जो बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव का रहने वाला है और उसके साथी राहुल पटेल को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके पास से तीन तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस इनके अपराधिक इतिहास का पता कर रही है.
-गणेश साहा, एसपी, बांदा