बांदाः जनपद में शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का अश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. इसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि पूरा मामला तिंदवारी थाना (Tindwari Police Station) कस्बे के बांदा फतेहपुर स्टेट हाईवे के भुजरख मोड़ का है जहां फतेहपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक तिंदवारी कस्बे के निवासी बाइक सवार रितिक और रवी बाइक को सड़क के किनारे खड़ी कर अपने एक साथी का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद दिया. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बांदा-फतेहपुर स्टेट हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया.
युवक की मौत की खबर से उसके परिजनों के साथ ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. लोग आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच शुरु कर दी है.
यह भी पढ़ें- मंत्री संजय निषाद बोले, जनता के नकारने से कांग्रेस और बसपा हुई जीरो