बांदा: शहर के मुख्य बाजार में व्यापारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बंद दुकानों को खुलवाया. दरअसल यहां के व्यापारी मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का अब विरोध कर रहे हैं. क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा सप्ताह में 2 दिन की बंदी का पहले ही ऐलान किया जा चुका है. जिला प्रशासन पर व्यापारी परेशान करने का आरोप रहे हैं.
मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का विरोध
बांदा शहर में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रहती है और बाजार पूरी तरह से बंद रहते हैं. मगर लॉकडाउन के बाद यहां पर जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष रोस्टर के हिसाब से दुकानें खुलवाई जा रही थीं. अब प्रदेश सरकार द्वारा सप्ताह में शनिवार और रविवार को बाजारों को बंद करने का आदेश है. जिसका यहां के व्यापारी पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. वहीं अब मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का यहां के व्यापारी विरोध कर रहे हैं और जिला प्रशासन पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं. जिसके विरोध में व्यापार संगठन के लोगों ने बाजार में बंद दुकानों को खोलने के लिए व्यापारियों को कहा और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जिला प्रशासन पर परेशान करने का आरोप
प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने बताया कि हम प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से काम कर रहे हैं. जिसमें सरकार ने सप्ताह में 2 दिन, शनिवार और रविवार की बंदी रखने को कहा है. मगर बांदा जिला प्रशासन साप्ताहिक बंदी भी करा रहा है और किसी भी तरह की गाइडलाइन भी जारी नहीं कर रहा है, जो गलत है. सरकार जो आदेश देगी, हम उसका पालन करेंगे, लेकिन जिला प्रशासन मनमानी करने पर उतारू है. जिससे व्यापारी परेशान है. ऐसी स्थिति में अगर जिला प्रशासन द्वारा दुकानों के चालान किए जाएंगे, तो हम उन्हें सरकार को भेजेंगे.