बांदा: जिले में शुक्रवार को एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. आज जिन तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें एक महिला और दो पुरुष हैं. संक्रमित महिला इंदौर से आई थी. वहीं एक मजदूर पैदल ही हैदराबाद से बांदा आया था, जबकि एक उसका रिश्तेदार है.
हालांकि इससे पहले के तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उन्हें आइसोलेशन वार्ड से निकालकर क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. आज जिन तीन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें से एक महिला है, जो इंदौर से अपने पति के साथ आई थी. इसके अलावा एक मजदूर युवक है, जो हैदराबाद से पैदल चलकर आया था. वहीं एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का रिश्तेदार है.
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि हमारे यहां अब तक 600 ज्यादा लोगों के टेस्ट हो चुके हैं. इनमें पहले के तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं चौथे कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री और कांटेक्ट हिस्ट्री चेक की गई थी, जिसके बाद उसके रिलेटिव लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें एक व्यक्ति की कोरोना की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. इसके अलावा 2 अन्य लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हमने 30 अप्रैल को 75 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें 3 पॉजिटिव और 72 निगेटिव आए हैं.