बांदाः जिले में पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से 1 क्विंटल 30 किलो गांजा भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी काफी समय से मध्य प्रदेश से गांजा की तस्करी कर रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को रविवार रात यूपी-एमपी बॉर्डर से गिरफ्तार किया.
रविवार रात बांदा की नारायणी कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को मुखबिर से गांजा तस्कर की सूचना मिली. सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के करतल चौकी इलाके के रगौली मोड़ पर एक लोडर को पकड़ा. इसमें 1 क्विंटल 30 किलो गांजा बरामद किया. ये गांजा मध्य प्रदेश से बांदा लाया जा रहा था. पुलिस ने गांजा के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी कस्बा अतर्रा के निवासी हैं.
इसे भी पढ़ें- बांदा: सूखे में हुई बारिश तो खिल उठे किसानों के चेहरे
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक लोडर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है और तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.