बांदा: रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर मिठाई और राखियों की दुकानों को खोले जाने की मांग को लेकर आज जिले भर के व्यापारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर डीएम को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार से पहले शनिवार और रविवार पड़ता है. नए नियमों के तहत इस दिन लॉकडाउन रहता है. व्यापारियों की मांग है कि त्योहार से पहले पड़ने वाले शनिवार और रविवार को दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए. वरना व्यापारियों का बहुत नुकसान हो जाएगा.
जिले भर से लगभग पचास मिठाई और राखियों के व्यापारी आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल को रक्षाबंधन से पहले शनिवार और रविवार को दुकानें खोले जाने की अनुमति की मांग करते हुए ज्ञापन दिया.
नए नियमों की वजह से हो सकता है घाटा
व्यापारियों ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय में हम इसलिए आए हैं कि रक्षाबंधन त्यौहार से पहले शनिवार और रविवार पड़ रहा है. वर्तमान समय में शनिवार और रविवार को लॉक डाउन रहता है. इसके चलते अगर दुकानें बंद हुई तो व्यापारियों का बहुत नुकसान हो जाएगा. इसलिए आज हमने जिलाधिकारी से शनिवार और रविवार को दुकानें खोले जाने की अनुमति प्रदान किए जाने को लेकर ज्ञापन दिया.