बांदा: जिले के राजकीय पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं का संवाद कार्यक्रम हुआ, जिसमें जिले के डीएम हीरालाल और मैनपुरी जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह शामिल हुए. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने दोनों जिलाधिकारियों का जोर-शोर से स्वागत किया. दोनों जिलाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से संवाद कार्यक्रम में सवाल-जवाब किए और यूपीएससी की परीक्षा में सफलता के बारे में छात्र-छात्राओं को टिप्स दिए. वहीं प्रतियोगिता से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब भी दिया.
संवाद कार्यक्रम में दोनों जिलाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करने वह सफलता पाने में किन-किन बातों का ध्यान रखा जाए, इन सब बातों पर चर्चा की और छात्र-छात्राओं ने भी दोनों जिलाधिकारियों से सवाल-जवाब किए. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुस्तकालय में कैसे पढ़ें, इसके बारे में छात्र छात्राओं को बताया गया. पूर्व में मैं डीएम बांदा के पद पर भी रहा हूं. यहां राजकीय पुस्तकालय की जो इंचार्ज हैं, उनका 31 जनवरी को रिटायरमेंट है. इसको लेकर इंचार्ज महोदया का आग्रह था कि मैं बांदा आऊं.
वहीं बांदा के डीएम हीरालाल ने बताया कि आज का अनुभव अच्छा रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं से सवाल-जवाब हुए. डीएम हीरालाल ने बताया कि लाइब्रेरी शिक्षा ग्रहण करने का सबसे अच्छा स्थान होता है. इस लाइब्रेरी को कैसे और ज्यादा बेहतर बनाया जाए, इसको लेकर भी आज बात हुई है. साथ ही साथ छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य को लेकर कई तरह के कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि इससे छात्र-छात्राएं अपने जीवन में ऊंचाइयों को पा सकेंगे.