बांदाः बबेरू कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक शराबी युवक ने अपने पिता पर पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में धुत था और छत पर खड़ा होकर अपने पिता से झगड़ा कर रहा था. उसका पिता नीचे खड़ा हुआ था, तभी अचानक उसने अपने पिता पर पत्थर से हमला कर दिया. वृद्ध पिता के सिर पर पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जब तक वृद्ध को अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पवैया गांव का है. यहां रहने वाले कमलेश तिवारी का अपने बेटे पवन तिवारी उर्फ सोनू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान बेटे सोनू ने पत्थर से हमला कर कमलेश तिवारी मौत के घाट उतार दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनू शराब के नशे में धुत था और किसी बात को लेकर अपने पिता से झगड़ा कर रहा था, तभी अचानक उसने घर के आंगन में खड़े अपने पिता कमलेश पर छत से पत्थर से हमला कर दिया.
पत्थर लगने से कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आनन-फानन में कमलेश को इसके परिजन बबेरू सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद आरोपी सोनू मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने गांव के ही पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीओ आरके सिंह ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पवैया गांव में रहने वाले कमलेश नाम के वृद्ध को ऊपर उसके बेटे सोनू ने शराब के नशे में पत्थर से हमला कर घायल कर दिया था. हमले में कमलेश की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः घर में मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने लगाया पति पर हत्या का आरोप