बांदा: जिले में एक आश्रम में रहने वाले साधु से रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. जहां पर साधु से उसके गांव के ही कुछ लोगों ने रंगदारी मांगी और न देने पर साधु की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें साधु घायल हो गया. आरोप है कि इन लोगों ने साधु से 20 हजार रुपये भी छीन लिए. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं घायल साधु का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पूरा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव का है. जहां पर शाम को गांव के एक आश्रम के साधु राम सुहावन दास अपने शिष्य संतराम के साथ बाइक पर आ रहे थे. आरोप है कि इस दौरान गांव के रहने वाले लालमन यादव व उसके साथ के लोगों ने बाइक से आ रहे साधु राम सुहावन दास को रोका और उससे 20 हजार की मांग करने लगे. पीड़ित साधु ने बताया कि जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने इन लोगों से मारपीट की और 20 हजार रुपये भी छीन लिए. पीड़ित साधु के मुताबिक आरोपी पहले भी उससे कई बार रंगदारी ले चुके हैं. साथ ही साधु ने बताया कि, आरोपी ने आश्रम में कब्जा करने के लिए कुछ दिनों पहले फायरिंग भी की थी.
इसे भी पढ़ें-बांदा: बुंदेली किसानों के लिए धान की यह प्रजाति है सबसे उपयोगी
पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि गिरवा थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव में एक विवाद हो गया था. जिसमें राम सुहावन दास के साथ गांव के रहने वाले लालमन यादव और उसके 5 साथियों ने मारपीट की. जिसमें राम सुहावन दास घायल हो गए और उन्होंने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में उन्होंने बताया है कि आरोपियों ने उनसे रंगदारी मांगी और न मिलने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और 20 हजार रुपये भी छीन लिए. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.