बांदाः जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं हादसे में कुल अभी तक 6 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. साथ ही इस हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी ट्रामा सेंटर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने घायल का हाल जाना और समुचित इलाज के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया है. साथ ही रोडवेज बस चालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है.
तेज रफ्तार में थी रोडवेज बस
बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास का है. देर शाम कानपुर की तरफ से बांदा की तरफ आ रही एक रोडवेज बस ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए. वहीं टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस चालक ने बस को लेकर भाग निकला, जिसे पुलिस ने बांदा बस डिपो से गिरफ्तार किया है.