ETV Bharat / state

रेत खदान में मजदूर की मौत, हत्या का आरोप लगाते हुए परजिनों ने किया हंगामा - banda police

उत्तर प्रदेश के बादां जिले के रेत खदान में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने खदान संचालकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मोर्चरी हाउस में जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बांदा में हंगामा करते मृतक के परिजन.
बांदा में हंगामा करते मृतक के परिजन.
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 8:08 AM IST

बांदाः जिले में स्थित रेत खदान में मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने खदान संचालकों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को जमकर हंगामा किया. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बीजेपी विधायक भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं खदान संचालक मजदूर की मौत का कारण बीमारी बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
मृतक शिवाकांत की फाइल फोटो.

अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम
शहर कोतवाली क्षेत्र के हमारा गांव निवासी शिवाकांत पथरी रेत की खदान रेत की खदान में काम करता था. देहात कोतवाली क्षेत्र के पथरी रेत की खदान से मंगलवार को देर रात खदान संचालक शिवाकांत को अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने शिवाकांत को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों ने रात में ही अस्पताल पहुंच गए और घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली.

etv bharat
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और बीजेपी नेता.

मोर्चरी हाउस में मृतक के परिजनों ने देर शाम तक काटा हंगामा
मोर्चरी हाउस में बुधवार को सुबह अचानक परिजन व्यक्ति की मौत को हत्या बताते हुए हंगामा काटने लगे. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह और तिंदवारी क्षेत्र से बीजेपी के विधायक बृजेश प्रजापति मौके पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों को इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं बीजेपी विधायक ने भी इस मामले को संदिग्ध बताते हुए खदान संचालकों द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल देर शाम जब अधिकारियों ने इस मामले में खदान संचालकों पर मुकदमा लिखे जाने की बात कही तब जाकर मृतक के परिजन शांत हुए.

खदान में शिवाकांत का कुछ लोगों से हुआ था विवाद
मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी शिवाकांत अस्पताल में है. जब हम अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि शिवाकांत की मौत हो गई है. हमें यह आशंका है कि खदान संचालकों ने उनकी हत्या की है. क्योंकि खदान में काम करने वाले कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ था. परिजनों ने बताया कि शिवाकांत की छुट्टी के बावजूद भी किसी अमन सिंह नाम के व्यक्ति ने उन्हें बुलाया था. जब वे खदान गए तो अमन सिंह द्वारा बीमारी की बात बताई गई.

मामले में दर्ज किया जाएगा मुकदमा
आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के पथरी खदान में एक शिवाकांत नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस संबंध में उनके परिवार के लोगों के साथ अन्य लोगों ने इस मामले में हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को दिशा-निर्देश दिया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बांदाः जिले में स्थित रेत खदान में मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने खदान संचालकों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को जमकर हंगामा किया. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बीजेपी विधायक भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं खदान संचालक मजदूर की मौत का कारण बीमारी बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
मृतक शिवाकांत की फाइल फोटो.

अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम
शहर कोतवाली क्षेत्र के हमारा गांव निवासी शिवाकांत पथरी रेत की खदान रेत की खदान में काम करता था. देहात कोतवाली क्षेत्र के पथरी रेत की खदान से मंगलवार को देर रात खदान संचालक शिवाकांत को अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने शिवाकांत को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों ने रात में ही अस्पताल पहुंच गए और घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली.

etv bharat
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और बीजेपी नेता.

मोर्चरी हाउस में मृतक के परिजनों ने देर शाम तक काटा हंगामा
मोर्चरी हाउस में बुधवार को सुबह अचानक परिजन व्यक्ति की मौत को हत्या बताते हुए हंगामा काटने लगे. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह और तिंदवारी क्षेत्र से बीजेपी के विधायक बृजेश प्रजापति मौके पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों को इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं बीजेपी विधायक ने भी इस मामले को संदिग्ध बताते हुए खदान संचालकों द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल देर शाम जब अधिकारियों ने इस मामले में खदान संचालकों पर मुकदमा लिखे जाने की बात कही तब जाकर मृतक के परिजन शांत हुए.

खदान में शिवाकांत का कुछ लोगों से हुआ था विवाद
मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी शिवाकांत अस्पताल में है. जब हम अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि शिवाकांत की मौत हो गई है. हमें यह आशंका है कि खदान संचालकों ने उनकी हत्या की है. क्योंकि खदान में काम करने वाले कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ था. परिजनों ने बताया कि शिवाकांत की छुट्टी के बावजूद भी किसी अमन सिंह नाम के व्यक्ति ने उन्हें बुलाया था. जब वे खदान गए तो अमन सिंह द्वारा बीमारी की बात बताई गई.

मामले में दर्ज किया जाएगा मुकदमा
आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के पथरी खदान में एक शिवाकांत नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस संबंध में उनके परिवार के लोगों के साथ अन्य लोगों ने इस मामले में हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को दिशा-निर्देश दिया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.