बांदा: जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर जा रही एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई. बस में आग लगने के बाद ड्राइवर ने बस को रोक दिया. वहीं बस में आग लगने के बाद यात्रियों में चींख पुकार मच गयी, जिसके बाद यात्री किसी तरह बस से बाहर निकले. इस दौरान बस में भगदड़ मच गई और बाहर निकलने की जल्दबाजी को लेकर कई यात्री जख्मी भी हो गए. वहीं देखते ही देखते पूरी बस धूं-धूं कर जलने लगी. इस दौरान कई यात्री बस से अपना सामान नहीं निकाल पाए, लेकिन गनीमत ये रही कि सभी यात्री समय रहते बस बाहर निकल आये और उनकी जान बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बस में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी.
झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर लगी बस में आग
बस में आग लगने की ये घटना मटौंध थाना क्षेत्र में झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर महोबा रोड स्थित मोहनपुरवा गवाईन नाले के पास की है. जहां पर शनिवार की शाम बांदा जा रही महोबा डिपो की बस में अचानक चालक की सीट की तरफ से धुंआ निकलने लगा.
जिसके बाद ड्राइवर ने आनन-फानन बस को रोक दिया, लेकिन जब तक चालक बस को रोक पाता जब तक बस में से तेजी से धुआं उठने लगा. उधर, बस से धुंआ उठता यात्रियों में हड़कम्प मच गया, जिसके बाद यात्री किसी तरह बस से बाहर निकले. कई यात्रियों ने बस की खिड़कियों से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. जानकारी के मुताबिक बस में 41 यात्री सवार थे. जो महोबा से बांदा जा रहे थे.
चालक की सीट की तरफ से अचानक निकलने लगा था धुआं
बस के परिचालक मयीसय उल्ला ने बताया कि हम लोग महोबा की तरफ से बांदा जा रहे थे. तभी अचानक रास्ते में ड्राइवर की तरफ से कुछ आवाज आई और अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते बस में आग लग गई. हम लोगों ने सभी यात्रियों को किसी तरह बस से बाहर निकाल लिया. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पहुंचती तब तक बस पूरी तरह जल गई. गनीमत है कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.