बांदा: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. अब नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. मंगलवार की रात आई रिपोर्ट में राजस्व निरीक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. राजस्व निरीक्षक की ड्यूटी क्वारंटाइन सेंटर में लगी थी.
चित्रकूट जिले में कर्वी के रहने वाले नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक की ड्यूटी शहर के राजा देवी इंटर कालेज में बने क्वारंटाइन सेंटर में लगाई गई थी. यहां पर 70 मजदूर क्वारंटाइन किये गए हैं. राजस्व निरीक्षक को हल्की सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत होने पर इनके सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया था. मंगलवार की रात आई रिपोर्ट में ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद राजस्व निरीक्षक को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
क्वारंटाइन सेंटर को सैनिटाइज करने के साथ ही यहां पर क्वारंटाइन किये गए लोगों के सैम्पल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. साथ ही राजस्व निरीक्षक की हिस्ट्री खंगाल कर उन उन लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है, जो इनके सम्पर्क में रहे हैं.
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं इनके विभाग के लोगों के साथ-साथ क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है. जांच के बाद जरूरत पड़ने पर इन सभी के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- बांदा: कमिश्नर और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अधिकारियों ने ली राहत की सांस