बांदाः ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले सोमवार को जिले के सरकारी उचित दर के विक्रेता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने कोरोना महामारी में आवश्यक सेवाओं में शामिल अन्य लोगों की तरह ही जरूरी सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जिस तरह पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मियों को कोरोना किट दी जा रही है और उनका बीमा किया जा रहा है. इसी तरह सरकारी कोटेदारों को भी सुविधाएं दी जाएं.
कोटेदारों ने बताया कि कोरोना के मरीज लगातार प्रदेश में बढ़ रहे हैं. ऐसे में आवश्यक सेवाओं में शामिल सरकारी उचित दर के विक्रेताओं को आज तक प्रशासन या शासन स्तर से कोई भी मदद मुहैया नहीं कराई गई है. सरकारी उचित दर के विक्रेता लगातार महीने भर लोगों के संपर्क में रहते हैं. बावजूद इसके इन्हें कोई भी संसाधन चाहे वह मास्क हो या सैनिटाइजर हो या फिर अन्य कोरोना बचाव सामग्री वह नहीं दी जा रही है.
विक्रेता रवींद्र गुप्ता ने कहा कि दूसरे लोग जो आवश्यक सेवाओं में शामिल हैं उन्हें इस तरह की चीजें मुहैया कराई जा रही हैं. साथ ही उन लोगों का बीमा भी कराया जा रहा है. चाहे वह पुलिसकर्मी हों या स्वास्थ्य कर्मी हों या फिर सफाईकर्मी. मगर सरकारी उचित दर विक्रेताओं को जो कि ऐसे समय में लगातार काम कर रहे हैं उन्हें कुछ भी नहीं दिया जा रहा है. इसलिए हमारी मांग है कि हमें भी इस तरह की मदद दी जाए और हमारा बीमा कराया जाए ताकि हमारा भी कोरोना से बचाव हो सके.