बांदा: जनपद में मंगलवार को लगभग 12 उचित दर विक्रेताओं ने ई-पॉश मशीनों को जिला पूर्ति कार्यालय में जमा कर दिया. मशीनों में खराबी और नेटवर्क की समस्या आने पर जमा किया गया है. उचित दर विक्रेताओं ने मशीनों को ठीक करवाने की मांग की है. विक्रेताओं की मांग है कि जब तक मशीनों को ठीक नहीं कराया जाएगा, राशन वितरण नहीं करेंगे.
बता दें कि जिला पूर्ति कार्यालय में बड़ोखर खुर्द ब्लॉक के लगभग 12 उचित दर विक्रेता अपनी-अपनी ई-पॉश मशीनों को लेकर जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे. विक्रेताओं ने मशीनों को ठीक करवाने की मांग करते हुये सभी मशीनों को जिला पूर्ति कार्यालय में जमा कर दिया.
विक्रेताओं ने कहा कि मशीनें बहुत खराब हैं. इनमें नेटवर्क नहीं रहता है. साथ ही इसका चार्जर काम नहीं करता. सरकार का आदेश है कि सरकारी उचित दर विक्रेता 15 घंटे तक काम करेंगे मगर इन मशीनों में लगी बैटरी सिर्फ 3 से 4 घंटे ही काम करती है, जिससे बहुत सारी समस्याएं आ रही हैं. हमारी दुकानों में लोगों की भीड़ लग जाती है. आए दिन मारपीट और झगड़े की नौबत भी आ जाती है इसलिए इन मशीनों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए.