ETV Bharat / state

बैंक लूटने आए 7 बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, गोली लगने के बाद 4 गिरफ्तार - Police encounter in Banda

बांदा में बैंक लूटने पहुंचे 7 बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 3 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जबकि 3 बदमाश पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए. पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

18633920_thumbnail_16x9_com
18633920_thumbnail_16x9_com
author img

By

Published : May 30, 2023, 10:15 PM IST

बांदा: जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र में असलहों से लैस 7 बदमाशों ने एक बैंक को लूटने पहुंच गए. बैंक के कर्मचारी की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस दौरान बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से गोली बारी में 3 बदमाश गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. जबकि 3 बदमाश मौके से फरार हो गए. एक बदामाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही घायल बदमाशों को इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.


बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव के आर्यावर्त बैंक में सोमवार की शाम बैंक बंद होने के बाद मैनेजर अरुण साहू, कैशियर सचिन देव और एक कर्मचारी धर्मपाल मेन गेट बंद करवा रहे थे. इसी दौरान असलहों से लैस नकाबपोश 7 बदमाश वहां पहुंच गए. बदमाशों ने बैंक मैनेजर और कैशियर के सीने पर तमंचा सटा दिया. इसके बाद बैंक की चाबी मांगी. बैंक मैनेजर और कैशियर ने डर में बैंक की चाबी, मोबाइल और पर्स दे दिया. इसी बीच बैंक के कर्मचारी धर्मपाल ने पुलिस को सूचना देकर शोर मचाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया. इस दौरान मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गए. ग्रमीणों से घिरता देख बदमाश वहां से भागने की कोशिश करने लगे. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों की मुठभेड़ हो गई.



पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव में स्थित आर्यावर्त बैंक को अवैध असलहों लैस 7 बदमाशों ने शाम 5 बजे लूटने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंची पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से गोली बारी में 3 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जबकि 3 बदमाश मौके से फरार हो गए. एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया. इसके साथ ही पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस घायल बदमाशों को इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस की पूछताछ में एक बदमाश ने अपना नाम नितेश कुमार व दूसरे ने सूरज बताया. दोनों बदमाश राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले हैं. जबकि तीसरा बदमाश वहीं के हेमचंद्र बिसंडा क्षेत्र का निवासी बताया. चौथे बदमाश ने अपना नाम राकेश मीणा बताया. वह राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है. वहीं, फरार बदमाशों के नाम अनवर और सलमान बताया. यह दोनों फतेहपुर जनपद के रहने वाले हैं. जबकि तीसरा फरार बदमाश इमरान बांदा जनपद के बबेरू का रहने वाला बताया. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें- कुशीनगर में 15 दिन से लापता युवती का शव निर्माणाधीन मकान में मिला

बांदा: जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र में असलहों से लैस 7 बदमाशों ने एक बैंक को लूटने पहुंच गए. बैंक के कर्मचारी की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस दौरान बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से गोली बारी में 3 बदमाश गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. जबकि 3 बदमाश मौके से फरार हो गए. एक बदामाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही घायल बदमाशों को इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.


बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव के आर्यावर्त बैंक में सोमवार की शाम बैंक बंद होने के बाद मैनेजर अरुण साहू, कैशियर सचिन देव और एक कर्मचारी धर्मपाल मेन गेट बंद करवा रहे थे. इसी दौरान असलहों से लैस नकाबपोश 7 बदमाश वहां पहुंच गए. बदमाशों ने बैंक मैनेजर और कैशियर के सीने पर तमंचा सटा दिया. इसके बाद बैंक की चाबी मांगी. बैंक मैनेजर और कैशियर ने डर में बैंक की चाबी, मोबाइल और पर्स दे दिया. इसी बीच बैंक के कर्मचारी धर्मपाल ने पुलिस को सूचना देकर शोर मचाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया. इस दौरान मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गए. ग्रमीणों से घिरता देख बदमाश वहां से भागने की कोशिश करने लगे. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों की मुठभेड़ हो गई.



पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव में स्थित आर्यावर्त बैंक को अवैध असलहों लैस 7 बदमाशों ने शाम 5 बजे लूटने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंची पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से गोली बारी में 3 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जबकि 3 बदमाश मौके से फरार हो गए. एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया. इसके साथ ही पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस घायल बदमाशों को इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस की पूछताछ में एक बदमाश ने अपना नाम नितेश कुमार व दूसरे ने सूरज बताया. दोनों बदमाश राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले हैं. जबकि तीसरा बदमाश वहीं के हेमचंद्र बिसंडा क्षेत्र का निवासी बताया. चौथे बदमाश ने अपना नाम राकेश मीणा बताया. वह राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है. वहीं, फरार बदमाशों के नाम अनवर और सलमान बताया. यह दोनों फतेहपुर जनपद के रहने वाले हैं. जबकि तीसरा फरार बदमाश इमरान बांदा जनपद के बबेरू का रहने वाला बताया. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें- कुशीनगर में 15 दिन से लापता युवती का शव निर्माणाधीन मकान में मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.