बांदा: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां पुलिस ने सीओ के घर हुई चोरी का खुलासा किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब पांच लाख की कीमत का सोना, 24 हजार रुपये नकद समेत ताला तोड़ने के औजार भी बरामद किए हैं.
जिले में तीन सितंबर को अतर्रा क्षेत्र के सीओ राजीव प्रताप के घर दिनदहाड़े दोपहर में ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. वहीं घटना के बाद पुलिस पर यह भी सवाल उठने लगे थे कि पुलिस अपने घर की सुरक्षा ही नहीं कर सकती, तो भला जनता की सुरक्षा कैसे करेगी.
पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा
जहां घटना के बाद से ही रात-दिन पुलिस चोरों की तलाश में जुटी गई थी. वहीं सोमवार को पुलिस ने अपनी सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच की मदद से चोरी का का खुलासा किया है, जिसमें पता चला कि चोरी कि घटना में आरोपी साबिर, दीपक पांडे और अलीजान शामिल थे. जो काफी शातिर किस्म के चोर थे और इन्होंने हमीरपुर व कानपुर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके साथ ही आरोपियों ने जिले में डॉक्टर चारु के घर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. जिसके आधार पर पुलिस ने चोरी का खुलासा किया है.
चोरी का खुलासा करते हुए एसपी ने दी जानकारी
पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद सदीनू, जो कि हापुड़ जिले का रहने वाला है. वहीं आरोपी अशोक पांडेय, जो कि गाजियाबाद निवासी है. इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से नकदी और सोना बरामद हुआ है. पकड़े गए अभियुक्तों में एक अशोक पांडे दीपक पांडे का पिता है, जो दीपक के पकड़े जाने के बाद उसकी जमानत करवाता था और चोरी किए गए माल को बेचने का काम करता था. वहीं दूसरा मोहम्मद सदीनू चोरी के माल को खरीदता था. वर्तमान में जिन चोरों ने घटना को अंजाम दिया था, वे सभी गाजियाबाद की जेल में बंद हैं और हम जल्द ही उन्हें अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करेंगे.
पढ़ें: वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो से मिला 650 किलो विस्फोटक