बांदा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. जैसे ही अधिकारियों को इस बारे में जानकारी मिली तो वह आनन-फानन में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और कार्यालय से ही सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. सभी को कैदी वाहन में भरकर वहां से लेकर चले गए, हालांकि मुख्यमंत्री के जाने के बाद इन सभी लोगों को छोड़ दिया गया.
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आज कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के इस दौरे का विरोध करने के लिए बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जा रहे थे, जहां वह समीक्षा बैठक करने वाले थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर कार्यालय से ही सभी को गिरफ्तार कर लिया और कैदी वाहन में भर कर वहां से ले गए. मुख्यमंत्री के जाने के बाद सभी को छोड़ दिया गया.
इसे भी पढ़ें- रियलिटी चेक: राजधानी की अनाज मंडियों में इमरजेंसी से बचने की नहीं है कोई व्यवस्था
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि सूबे की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. हर तरफ जंगलराज गुंडाराज कायम है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्नाव में हुई घटना के बाद भी मुख्यमंत्री वहां नहीं गए, बल्कि यहां दौरे पर आए हैं. उन्हें महिलाओं से ज्यादा गाय की चिंता है. जिस तरीके से हम लोगों को वहां जाने नहीं दिया जा रहा है यह लोकतंत्र की हत्या है.