ETV Bharat / state

बांदा: पानी की समस्या को लेकर लोग पहुंचे डीएम ऑफिस - बांदा खबर

यूपी के बांदा जिले के शहर में पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां पर लोगों ने जिलाधिकारी से पानी की समस्या को दूर किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया.

पानी की समस्या को लेकर डीएम से मिले लोग
पानी की समस्या को लेकर डीएम से मिले लोग
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 6:44 PM IST

बांदा : जिले के शहर में पानी की समस्या को लेकर आज दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां पर लोगों ने जिलाधिकारी से पानी की समस्या को दूर किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया.

ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को बताया कि उनके इलाके में 4 साल पहले पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन उस पाइपलाइन को अभी तक चालू नहीं किया गया है, जिसके चलते लोगों को पानी की बहुत समस्या है. लोगों को अपने घरों से दूर पानी के लिए जाना पड़ता है, जिसके चलते लोग बहुत परेशान हैं.

दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के झील का पुरवा के शुकुल कुआं इलाके से आज दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर इन्होंने पानी की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया और पानी की समस्या के निस्तारण की मांग की.

पानी की समस्या लेकर पहुंचे लोगों ने बताया कि उनके इलाके में जल संस्थान ने 4 साल पहले पाइप लाइन बिछाई थी, लेकिन आज तक उस पाइपलाइन को चालू नहीं किया गया है. इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों की चौखटों के चक्कर भी लगाया गया है, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया गया. इसको लेकर आज पहले हम लोग मुख्य अभियंता जल संस्थान के कार्यालय गए, लेकिन वे वहां नहीं मिले और इसके बाद हम जिलाधिकारी कार्यालय आए हैं.

Etv Bharat
पानी की समस्या को लेकर डीएम से मिले लोग.

हमारी मांग है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर हमारी पानी की समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता तो हम आगे उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. लोगों का कहना है कि एक तरफ कोरोना महामारी है. दूसरी तरफ अधिकारी समस्या सुनने के बजाए कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की बात कहकर मामले को टाल देते हैं. परेशान लोगों ने बताया कि इलाके में गरीब और मध्यमवर्गीय कई तरह के लोग रहते हैं. गरीब अपने घरों में पानी की बोरिंग नहीं करवा सकते. इनकी पानी की पाइपलाइन ही एकमात्र सहारा है. पाइप लाइन के चालू न होने से लोगों को बहुत दूर तक जाकर पानी के लिए परेशान होना पड़ता है. इसलिए समस्या का निस्तारण जल्द किया जाए.

बांदा : जिले के शहर में पानी की समस्या को लेकर आज दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां पर लोगों ने जिलाधिकारी से पानी की समस्या को दूर किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया.

ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को बताया कि उनके इलाके में 4 साल पहले पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन उस पाइपलाइन को अभी तक चालू नहीं किया गया है, जिसके चलते लोगों को पानी की बहुत समस्या है. लोगों को अपने घरों से दूर पानी के लिए जाना पड़ता है, जिसके चलते लोग बहुत परेशान हैं.

दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के झील का पुरवा के शुकुल कुआं इलाके से आज दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर इन्होंने पानी की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया और पानी की समस्या के निस्तारण की मांग की.

पानी की समस्या लेकर पहुंचे लोगों ने बताया कि उनके इलाके में जल संस्थान ने 4 साल पहले पाइप लाइन बिछाई थी, लेकिन आज तक उस पाइपलाइन को चालू नहीं किया गया है. इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों की चौखटों के चक्कर भी लगाया गया है, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया गया. इसको लेकर आज पहले हम लोग मुख्य अभियंता जल संस्थान के कार्यालय गए, लेकिन वे वहां नहीं मिले और इसके बाद हम जिलाधिकारी कार्यालय आए हैं.

Etv Bharat
पानी की समस्या को लेकर डीएम से मिले लोग.

हमारी मांग है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर हमारी पानी की समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता तो हम आगे उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. लोगों का कहना है कि एक तरफ कोरोना महामारी है. दूसरी तरफ अधिकारी समस्या सुनने के बजाए कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की बात कहकर मामले को टाल देते हैं. परेशान लोगों ने बताया कि इलाके में गरीब और मध्यमवर्गीय कई तरह के लोग रहते हैं. गरीब अपने घरों में पानी की बोरिंग नहीं करवा सकते. इनकी पानी की पाइपलाइन ही एकमात्र सहारा है. पाइप लाइन के चालू न होने से लोगों को बहुत दूर तक जाकर पानी के लिए परेशान होना पड़ता है. इसलिए समस्या का निस्तारण जल्द किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.