बांदाः जिले में आधार कार्ड की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं. जिले भर से आये लोगों ने आधार कार्ड बनने में आ रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया. सभी ग्रामिणों ने जिलाधिकारी से गांव में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाए जाने की मांग की.
क्या है पूरा मामलाः
- जिले में सिर्फ स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पर ही आधार कार्ड बनाने का काम हो रहा है.
- सिर्फ एक जगह आधार कार्ड के लिए बनाए गए काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ रहती है.
- लोगों का कहना था कि सुबह से लाइन लगाए खड़े रहते हैं बावजूद इसके उनका आधार कार्ड नहीं बन पाता है.
- छात्र-छात्राओं ने कहा कि आधार कार्ड ना होने के चलते वे सभी छात्रवृत्ति से वंचित हैं.
- लोगों का यह भी कहना था कि काउंटर पर बैठे कर्मचारियों अपने जानने वालों का ही आधार कार्ड बनाते हैं.
- ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पूर्व की भांति कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाए जाने की मांग की है.
रोज सुबह आकर आधार कार्ड बनवाने के लिए लाईन लगाते है .आधार कार्ड न होने से बेटी की शादी नहीं करा पा रहे.
-गीता, ग्रामीण
हम रोज अपने घरों से सारे कामकाज छोड़कर किराया खर्च कर यहां आते हैं मगर खाली हाथ ही लौटना पड़ता है.
-बुद्धविलास, ग्रामीण
पिछले 15 दिनों से भटक रहे हैं. सुबह से शाम तक लाइन लगाए खड़े रहते हैं मगर आधार कार्ड नहीं बनवा पा रहे है. हम चाहते हैं कि आधार कार्ड पूर्व की भांति कैंप लगाकर बनाए जाएं.
-शिवमोहन यादव, ग्रामीण