ETV Bharat / state

बदमाशों ने ईंट से कुचलकर कर दी महिला की हत्या, खेत में चारा काटने गई थी - पुलिस अधीक्षक अभिनंदन

बांदा जिले में चारा लेने गयी महिला की बदमाशों ने ईंट से सर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्यारों की तलाश कर रही है.

ETV BHARAT
महिला की निर्मम हत्या
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 10:29 PM IST

बांदाः जिले में एक महिला की ईंट से सिर कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है. लूट के इरादे से महिला की बदमाशों ने ईंट से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी. जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंकर घटना की जांच-पड़ताल की.

जानकारी के मुताबिक महिला अपने खेत मे चारा काटने गयी थी. जब वह रात तक घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन की. ढूंढने पर महिला का खून से लतपथ शव खेत में पड़ा मिला. वहीं, महिला के शव के पास से हत्या में प्रयुक्त खून से सनी ईंट भी बरामद हुई. महिला के शरीर के गहने भी नहीं मिले. आशंका जताई जा रही है कि महिला की लूट के इरादे से हत्या की गई है. फिलहाल महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और हत्यारों की तलाश कर रही है.


मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव का है. यहीं की रहने वाली चिंता देवी अपने घर से शाम को चारा काटने खेतों की तरफ गयी थी. देर रात उसका शव खेत में खून से लतपथ पड़ा मिला. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस व पुलिस के उच्चाधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पढ़ेंः देवर के साथ मिलकर महिला ने की थी पति की हत्या, कॉल डिटेल से खुलासा

घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि हमारा किसी से विवाद नहीं था. महिला खेत में चारा काटने गई थी, जब रात तक घर नहीं पहुंची तब हमने उसकी खोजबीन की. उसका शव खेत में पड़ा मिला. उन्होंने बताया कि महिला ने जो भी गहने पहने थे वह भी उसके शरीर से बदमाशों ने उतार लिए और लूट के इरादे से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद मौके पर आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. जहां पर महिला के शव के पास से खून से सनी हुआ ईंट बरामद हुआ है जिससे महिला की हत्या की गई है. हम इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


बांदाः जिले में एक महिला की ईंट से सिर कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है. लूट के इरादे से महिला की बदमाशों ने ईंट से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी. जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंकर घटना की जांच-पड़ताल की.

जानकारी के मुताबिक महिला अपने खेत मे चारा काटने गयी थी. जब वह रात तक घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन की. ढूंढने पर महिला का खून से लतपथ शव खेत में पड़ा मिला. वहीं, महिला के शव के पास से हत्या में प्रयुक्त खून से सनी ईंट भी बरामद हुई. महिला के शरीर के गहने भी नहीं मिले. आशंका जताई जा रही है कि महिला की लूट के इरादे से हत्या की गई है. फिलहाल महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और हत्यारों की तलाश कर रही है.


मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव का है. यहीं की रहने वाली चिंता देवी अपने घर से शाम को चारा काटने खेतों की तरफ गयी थी. देर रात उसका शव खेत में खून से लतपथ पड़ा मिला. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस व पुलिस के उच्चाधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पढ़ेंः देवर के साथ मिलकर महिला ने की थी पति की हत्या, कॉल डिटेल से खुलासा

घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि हमारा किसी से विवाद नहीं था. महिला खेत में चारा काटने गई थी, जब रात तक घर नहीं पहुंची तब हमने उसकी खोजबीन की. उसका शव खेत में पड़ा मिला. उन्होंने बताया कि महिला ने जो भी गहने पहने थे वह भी उसके शरीर से बदमाशों ने उतार लिए और लूट के इरादे से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद मौके पर आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. जहां पर महिला के शव के पास से खून से सनी हुआ ईंट बरामद हुआ है जिससे महिला की हत्या की गई है. हम इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.