बांदा: उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को बांदा के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत जिले में पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक प्रेस वार्ता करके सरकार की 3 साल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को लेकर एक पुस्तक को भी मंत्री ने सबके सामने रखा. जिसमें सरकार के 3 साल के विधानसभा वार कामों को दिखाया गया है.
इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं लड़ने की जरूरत है और इससे बचाव करने की जरूरत है. इस मौके पर जिले के अधिकारियों समेत जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
योगी सरकार के 3 साल पूरे होने पर प्रेसवार्ता का आयोजन
गुरुवार को बांदा के कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया था. जहां पर प्रभारी मंत्री ने 3 साल की सरकार की उपलब्धियों को सबके सामने रखा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे हो गए हैं और इन 3 वर्षों में उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के माध्यम से जो यहां पर विकास हुआ है, उसको लेकर एक पुस्तिका को यहां सभी को दे दिया गया है. इस पुस्तिका में विधानसभा वार सभी विकास कार्यों का लेखा-जोखा है, जिसके माध्यम से यह पता चल सकेगा कि कहां-कहां पर किस-किस तरह का विकास हुआ है.
प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि इसी कारण आज भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की जो उपलब्धियां हैं उनके उपलक्ष में यह प्रेस वार्ता की गई है. वहीं प्रभारी मंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है इससे लड़ने की जरूरत है और बचाव करने की जरूरत है. वहीं सरकार के आदेश की अवहेलना कर मनमाने तरीके से कुछ खुले विद्यालयों को लेकर मंत्री से जब शिकायत की गई तो प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को मामले में कार्रवाई करने के लिए भी आदेशित किया गया है. प्रभारी मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर हमारी सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और इसको लेकर हमने प्रदेश में 820 आईसोलेशन वार्ड बना रखे हैं.