बांदाः जिले में ओवरलोडिंग और मौरंग के अवैध परिवहन पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 85 ओवरलोड और अवैध परिवहन करते ट्रकों पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई. वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की इस संयुक्त कार्रवाई से मौरंग की ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन कराने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन का चल रहा है खेल
- बुंदेलखंड के बांदा में इन दिनों मौरंग की ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन का खेल चल रहा है.
- ओवरलोडिंग और मौरंग का अवैध परिवहन कराने वाले माफिया सरकार के राजस्व का भारी भरकम चूना लगा रहे हैं.
- इस पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.
- जिले के गिरवां, नरैनी, अतर्रा, मटौंध, तिंदवारी और शहर क्षेत्र में 85 ओवरलोड और अवैध मौरंग का परिवहन कर रहे ट्रकों को सीज किया है.
- पकड़े गए ट्रकों में कुछ ट्रक मध्य प्रदेश से चोरी की मोरंग लाकर जिले की सीमा पार कर रहे थे.
सूचना मिली थी कि जिले में मौरंग की ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन का संचालन चल रहा है. इस पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम छापेमारी की है. अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग करते 85 ट्रकों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पकड़ा गया है. इनको सीज करने की कार्रवाई की गई है.
-लाल भरत कुमार पाल, अपर पुलिस अधीक्षक