बांदा: आईजी कार्यालय पहुंचे एक किसान ने सोलर प्लांट के कंपनी मालिक और गांव के कुछ लोगों पर धोखाधड़ी कर गलत तरीके से अपनी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. किसान ने आईजी से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. आईजी ने इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र के छीवो गांव के रहने वाले रमेश चंद्र शुक्ला आईजी कार्यालय पहुंचे. आईजी से मिलकर किसान ने चित्रकूट के मऊ इलाके में बन रहे सोलर प्लांट के कंपनी मालिक अमनदीप सिंह और गांव के ही कुछ लोगों पर धोखाधड़ी कर अपनी जमीन का बैनामा करा लेने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है.
आईजी से रमेश ने यह भी शिकायत की है कि कंपनी के कुछ लोग गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर समझौते का दबाव बना रहे हैं और धमकियां दिला रहे हैं, जिससे हमें खतरा है. हमारी मांग है कि दोषियों की गिरफ्तारी और हमारे परिवार की जान-माल की सुरक्षा की जाए.
ऐसे हड़पी जमीन
आईजी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे किसान रमेशचंद्र शुक्ला ने बताया कि हमारे गांव में सुखबीर एग्रो एनर्जी कंपनी का सोलर प्लांट लग रहा है. जिसमें मेरी माता कलावती के नाम की जमीन को फर्जी तरीके से गांव की दूसरी कलावती नाम की ही महिला को आगे कर सोलर कंपनी ने 17 मार्च को अपने नाम करा लिया.
पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रमेश ने बताया कि मामले में मैंने कड़ी मशक्कत के बाद 28 जुलाई को पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मुख्य आरोपी समेत तीन लोग अभी भी बाहर खुलेआम घूम रहे हैं. जो मेरी जान के दुश्मन बने हुए हैं. उनसे मुझे और मेरे परिवार की जान को खतरा है.
आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि चित्रकूट के एक व्यक्ति जमीन के मामले को लेकर शिकायत लेकर पहुंचे थे, जिस पर हम मामले की जांच करा रहे हैं. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.