ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी को लाने से पहले हुई गोपनीय बैठक, IG ने जेल का किया निरीक्षण - आईजी के. सत्यनारायण

माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने के लिए सोमवार को पुलिस की विशेष टीम पंजाब की रोपड़ जेल जाएगी. इस टीम का आईजी की अध्यक्षता में गठन किया गया है. मुख्तार अंसारी को बांदा लाने के लिए आईजी ने रविवार को पुलिस लाइन में डीएम, एसपी और एएसपी के साथ बैठक की. बैठक के बाद आईजी के. सत्यनारायण ने बांदा जेल का भी निरीक्षण किया.

माफिया मुख्तार अंसारी
माफिया मुख्तार अंसारी
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 10:53 PM IST

बांदा: बाहुबली मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने के लिए सोमवार को एक पुलिस की विशेष टीम पंजाब की रोपड़ जेल जाएगी. इस टीम का आईजी की अध्यक्षता में गठन किया गया है. मुख्तार अंसारी को बांदा लाने के लिए आईजी ने रविवार को पुलिस लाइन में डीएम, एसपी और एएसपी के साथ बैठक की. यह मीटिंग बहुत गोपनीय रही, जिसमें इन अधिकारियों के अलावा पुलिस और प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहा. वहीं इसके बाद आईजी ने डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ जेल का भी निरीक्षण किया.

आईजी के. सत्यनारायण ने बांदा जेल का निरीक्षण किया

मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने के लिए आईजी के. सत्यनारायण ने डीएम आनंद कुमार, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा और एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान के साथ पुलिस लाइन में बैठक की. यह बैठक बहुत ही गोपनीय रही. इसमे अधिकारियों के अलावा कोई भी मौजूद नहीं रहा. बैठक खत्म होने के बाद अधिकारी अपने काफिले के साथ सीधे जेल पहुंचे. अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

सोमवार को पंजाब के लिए होगी रवाना पुलिस टीम

बैठक के दौरान आईजी के. सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा जेल में लाने के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार कार्रवाई की जा रही है. मुख्तार अंसारी को लेने के लिए यूपी पुलिस की टीम जाएगी. यह टीम पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ उसे यहां लेकर आएगी. आईजी ने बताया कि अभी यह तय किया जाना बाकी है कि मुख्तार अंसारी को जेल में किस बैरक में रखा जाएगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आईजी ने कहा- "मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेल में सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. हम इस बात की भी जानकारी ले रहे हैं कि जेल में मौजूदा समय में कौन-कौन से अपराधी बंद है. या फिर हाल ही में कौन-कौन से लोग जेल में बंद हुए हैं. मुख्तार अंसारी के बांदा जेल आने के बाद कौन-कौन से लोग जेल में बंद होते हैं उन पर भी हमारी नजर रहेगी. प्रतिदिन हम इस बात की जानकारी लेंगे. साथ ही आस-पास के जनपदों महोबा, हमीरपुर और चित्रकूट में भी जो बाहरी व्यक्ति आकर रुकेगा उसके बारे में भी हम प्रतिदिन जानकारी लेंगे. आईजी ने यह बताया कि "जेल प्रबंधन की मांग पर हम जेल में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करेंगे. वहीं जेल के बाहर हमने अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया है."

मीटिंग के बाद गठित होगी टीम

आईजी ने बताया कि "आज मेरे साथ डीएम और एसपी ने भी जेल का निरीक्षण किया है. जेल के अंदर जो कैदी बंद हैं उनको भी देखा गया है. अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन सी टीम बांदा से सोमवार को निकलेगी. अभी रात में हम इसको लेकर मीटिंग करेंगे."

बांदा: बाहुबली मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने के लिए सोमवार को एक पुलिस की विशेष टीम पंजाब की रोपड़ जेल जाएगी. इस टीम का आईजी की अध्यक्षता में गठन किया गया है. मुख्तार अंसारी को बांदा लाने के लिए आईजी ने रविवार को पुलिस लाइन में डीएम, एसपी और एएसपी के साथ बैठक की. यह मीटिंग बहुत गोपनीय रही, जिसमें इन अधिकारियों के अलावा पुलिस और प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहा. वहीं इसके बाद आईजी ने डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ जेल का भी निरीक्षण किया.

आईजी के. सत्यनारायण ने बांदा जेल का निरीक्षण किया

मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने के लिए आईजी के. सत्यनारायण ने डीएम आनंद कुमार, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा और एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान के साथ पुलिस लाइन में बैठक की. यह बैठक बहुत ही गोपनीय रही. इसमे अधिकारियों के अलावा कोई भी मौजूद नहीं रहा. बैठक खत्म होने के बाद अधिकारी अपने काफिले के साथ सीधे जेल पहुंचे. अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

सोमवार को पंजाब के लिए होगी रवाना पुलिस टीम

बैठक के दौरान आईजी के. सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा जेल में लाने के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार कार्रवाई की जा रही है. मुख्तार अंसारी को लेने के लिए यूपी पुलिस की टीम जाएगी. यह टीम पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ उसे यहां लेकर आएगी. आईजी ने बताया कि अभी यह तय किया जाना बाकी है कि मुख्तार अंसारी को जेल में किस बैरक में रखा जाएगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आईजी ने कहा- "मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेल में सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. हम इस बात की भी जानकारी ले रहे हैं कि जेल में मौजूदा समय में कौन-कौन से अपराधी बंद है. या फिर हाल ही में कौन-कौन से लोग जेल में बंद हुए हैं. मुख्तार अंसारी के बांदा जेल आने के बाद कौन-कौन से लोग जेल में बंद होते हैं उन पर भी हमारी नजर रहेगी. प्रतिदिन हम इस बात की जानकारी लेंगे. साथ ही आस-पास के जनपदों महोबा, हमीरपुर और चित्रकूट में भी जो बाहरी व्यक्ति आकर रुकेगा उसके बारे में भी हम प्रतिदिन जानकारी लेंगे. आईजी ने यह बताया कि "जेल प्रबंधन की मांग पर हम जेल में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करेंगे. वहीं जेल के बाहर हमने अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया है."

मीटिंग के बाद गठित होगी टीम

आईजी ने बताया कि "आज मेरे साथ डीएम और एसपी ने भी जेल का निरीक्षण किया है. जेल के अंदर जो कैदी बंद हैं उनको भी देखा गया है. अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन सी टीम बांदा से सोमवार को निकलेगी. अभी रात में हम इसको लेकर मीटिंग करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.