बांदा: जिले में शनिवार को एक दंपति में विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. वहीं पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. वहीं, महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के बाघा गांव का है.
बाघा गांव में अजय नाम के युवक का अपनी पत्नी विनीता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद विनीता घर से निकली और गांव के बाहर खेतों की तरफ चली गई. फिर खेत मे बने कुएं में कूद गई. महिला को कुएं में कूदते हुए ग्रामीणों ने देखा तो वे कुएं की तरफ दौड़े और परिजनों को जानकारी दी. लेकिन जब तक महिला को कुएं से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई. महिला के पति अजय को जब विनीता की मौत की जानकारी हुई तो उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना के संबंध में युवक के भाई विजय कुमार ने बताया कि 'आपसी कलह के चलते भाभी खेत पर बने कुएं में कूद गई. जिसकी सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला. जब हम घर आए तो भाई ने सल्फास खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. हम लोग भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए और भर्ती कराया.'
8 महीने पहले ही हुई थी शादी: वहीं, घटना के सम्बंध में सीओ आरके सिंह ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के बाघा गांव में विनीता कुशवाहा नाम की महिला ने कुएं में कूदकर जान दे दी है. इसके बाद महिला के पति ने भी सदमे में आकर जहर खा लिया. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. उसको उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिली है कि मृतका की शादी 8 महीने पहले ही हुई थी. दोनों पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था.
यह भी पढे़ं:Murder In Etawah: विधवा की हत्या कर गहने चोरी कर ले गए बदमाश, पहले भी हुआ था चोरी का प्रयास