बांदा: जिले में सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर 7 यात्रियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक बस चालक लापरवाही से बस चला रहा था, जिसको लेकर यात्रियों ने उसे मना भी किया था. लेकिन वह नहीं माना. बस की रफ्तार तेज होने के चलते वह अनियंत्रित होकर पलट गई. गनीमत रही कि किसी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
मामला कमासिन थाना क्षेत्र के खरौली गांव के पास का है. जहां पर एक प्राइवेट बस कमासिन से बांदा की तरफ आ रही थी. जैसे ही बस कमासिन कस्बे से बाहर आई तभी अचानक रास्ते में वह अनियंत्रित हो गई और पलट गई. बस पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और राहगीरों ने बस में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू भेजा. जानकारी के अनुसार बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिसमें 12 यात्री घायल हो गए. वहीं 7 यात्रियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. यात्रियों का अंदेशा है कि बस चालक शायद शराब के नशे में था.
इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि कमासिन थाना क्षेत्र के खरौली गांव के पास एक प्राइवेट बस के पलट जाने की पुलिस को जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस से रेस्क्यू करके बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है.