ETV Bharat / state

बांदा: स्कूल में ध्वजारोहण न होने पर प्राचार्य समेत सहायक अध्यापक सस्पेंड

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 9:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले स्थित परिषदीय विद्यालय में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण न करने का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्राचार्य और सहायक अध्यापक को सस्पेंड कर दिया है.

banda news
बांदा परिषदीय विद्यालय

बांदा: स्वतंत्रता दिवस पर जिले में एक परिषदीय विद्यालय में तिरंगा झंडा न फहराने का वीडियो वायरल हुआ है. इसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त विद्यालय के प्राचार्य और सहायक अध्यापक को सस्पेंड कर दिया है. जिले बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक सुबह छात्र-छात्राएं स्कूल में झंडारोहण के लिए पहुंचे हुए थे, जहां पर स्कूल में ताला बंद था और स्कूल में कोई भी अध्यापक नहीं पहुंचा था. इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

वायरल वीडियो.

स्कूल में नहीं मना स्वतंत्रता दिवस
पूरा मामला नरैनी क्षेत्र के सिरसौना पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है, जहां स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं झंडारोहण करने के लिए विद्यालय पहुंचे हुए थे. बच्चे वहां पर दोपहर तक झंडारोहण के इंतजार में खड़े रहे कि शायद कोई अध्यापक आएं और झंडारोहण करे. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने विद्यालय में ताला बंद होने और किसी भी अध्यापक के न पहुंचने और झंडारोहण के इंजतार में खड़े बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसके बाद शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुंची और इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने स्कूल के प्राचार्य और सहायक अध्यापक को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने बताया कि नरैनी क्षेत्र के सिरसौना पूर्व माध्यमिक विद्यालय में झंडारोहण ना करने का वीडियो मेरे पास पहुंचा था. इस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. जांच में जो भी बातें सामने निकलकर आएंगी उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बांदा: स्वतंत्रता दिवस पर जिले में एक परिषदीय विद्यालय में तिरंगा झंडा न फहराने का वीडियो वायरल हुआ है. इसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त विद्यालय के प्राचार्य और सहायक अध्यापक को सस्पेंड कर दिया है. जिले बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक सुबह छात्र-छात्राएं स्कूल में झंडारोहण के लिए पहुंचे हुए थे, जहां पर स्कूल में ताला बंद था और स्कूल में कोई भी अध्यापक नहीं पहुंचा था. इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

वायरल वीडियो.

स्कूल में नहीं मना स्वतंत्रता दिवस
पूरा मामला नरैनी क्षेत्र के सिरसौना पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है, जहां स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं झंडारोहण करने के लिए विद्यालय पहुंचे हुए थे. बच्चे वहां पर दोपहर तक झंडारोहण के इंतजार में खड़े रहे कि शायद कोई अध्यापक आएं और झंडारोहण करे. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने विद्यालय में ताला बंद होने और किसी भी अध्यापक के न पहुंचने और झंडारोहण के इंजतार में खड़े बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसके बाद शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुंची और इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने स्कूल के प्राचार्य और सहायक अध्यापक को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने बताया कि नरैनी क्षेत्र के सिरसौना पूर्व माध्यमिक विद्यालय में झंडारोहण ना करने का वीडियो मेरे पास पहुंचा था. इस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. जांच में जो भी बातें सामने निकलकर आएंगी उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 15, 2020, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.