बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पीड़ित महिला का आरोप है कि गांव निवासी तीन लोगों ने खेत स्थित ट्यूबवेल में उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया. महिला का यह भी आरोप है कि जब उसने प्रकरण के संबंध में शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची तो स्थानीय पुलिस ने उससे 20 हजार रुपये की मांग की. इतना ही नहीं रुपये न दे पाने की स्थिति में महिला को थाने से डरा धमका कर भगा दिया.
फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर महिला अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां पर उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : महोबा में 60 साल की दलित महिला के साथ गैंगरेप
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मामले में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी हम मामले से जुड़े साक्ष्यों को संकलित करने का काम कर रहे हैं. जांच में जो भी बातें सामने निकल कर आएंगीं, उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.