बांदा: जनपद में बुधवार को गैस सिलेंडर में आग लगने से पांच लोग झुलस गए. आनन-फानन में उनको बांदा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर तीन लोगों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया. वहीं दो अन्य लोगों का इलाज अभी भी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
पूरा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के महुआ गांव का है, जहां पर सुशील कुमार के बेटे के जन्मदिन के अवसर पर घर में खाना बनाने का काम हो रहा था. इसी दौरान अचानक सिलेंडर के पाइप में आग लग गई और जब उसे बुझाने के लिए लोग दौड़े तो आग और फैल गई.
सुशील उसकी पत्नी सुधा, पिंटू, विनोद और किशन आग की चपेट में आने से झुलस गए. आनन-फानन में सभी लोगों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जिनमें सुधा, लोटन और पिंटू की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया.
परिजनों ने बताया कि घर में जन्मदिन के अवसर पर खाना बन रहा था. उसी दौरान सिलेंडर की पाइप में आग लग जाने से यह हादसा हुआ है. वहीं बांदा ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि यहां पर आग से झुलसे पांच लोगों को लाया गया है, जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उनको कानपुर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: बांदा: अज्ञात कारणों के चलते युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या