बांदा: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर कई महिला मजदूरों ने ज्ञापन सौंपा. महिलाओं ने अपने आशियाने को ना गिराए जाने को लेकर डीएम से फरियाद की.
ये भी पढ़ें: अजेय कालिंजर दुर्ग के जंगल में लगी आग, पर्यटकों में मचा हड़कंप
महिलाओं ने पत्र के माध्यम से अधिकारियों को बताया कि एक अज्ञात महिला आए दिन बस्ती में आकर बस्ती खाली करने की धमकी देती है. बस्ती खाली न करने पर महिला झोपड़पट्टियों को बुलडोजर से गिरवाने की धमकी देती हैं. इसलिए उक्त महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाए और झोपड़ियों को ना गिराया जाए. इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों ने जांच करने की बात कही है.
झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं कई परिवार
केन नदी के किनारे कई वर्षों से कुछ परिवार झोपड़ी बनाकर रहते हैं और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. यहां की रहने वाली कई महिलाएं अपनी फरियाद लेकर डीएम ऑफिस पहुंचीं. उन्होंने एक महिला पर दबंगई का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया. आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की.
'बुलडोजर चलवाने की देती है धमकी'
फरियाद लेकर पहुंची महिलाओं ने बताया कि एक अज्ञात महिला आए दिन दरवाजे पर पहुंचकर घर खाली कर चले जाने की बात कहती है. महिला कहती है कि जमीन उसकी है, इसलिए इसे खाली कर दो वरना मैं इनपर बुलडोजर चलवा दूंगी. 25 फरवरी को महिला कुछ पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची और झोपड़ियों को खाली करने के लिए कहा. हम सब यहां पर लगभग 20 साल से रह रहे हैं. जमीन सरकारी है, इसलिए हमें यहां से न हटाया जाए, नहीं तो हम सब का परिवार सड़कों पर आ जाएगा.