बांदा: जिले में ट्रेन की चपेट में आने से किसान धनीराम की मौत हो गई. मृतक किसान चित्रकूट से वापस लौटकर अपने घर जा रहा था. रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें कैसे हुआ हादास
- बांदा जिले में एक किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.
- घटना कोतवाली क्षेत्र के संकट मोचन रेलवे क्रासिंग के पास की है.
- किसान चित्रकूट से वापस लौटकर अपने घर जा रहा था.
- कुछ लोग इस घटना को कर्ज के चलते आत्महत्या बता रहे हैं.
- लोगों का कहना है कि किसान पर 80 हजार रुपये का बैंक से कर्ज था, जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया हो.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.