बांदा: जिले में कर्ज से परेशान 65 वर्षीय किसान सतानंद मिश्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के मझीवा गांव की है. किसान के परिजन मिथलेश मिश्रा के मुताबिक उस पर बैंक और साहूकारों का लगभग 3 लाख रुपये का कर्ज था, जिसके चलते वह हमेशा परेशान रहता था और इस कारण उसने ऐसा कदम उठाया.
परिजनों ने बताया कि जहर खाने के बाद, जब सतानंद मिश्रा की हालत बिगड़ने लगी, तो उन्हें इसकी जानकारी हुई और उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन धनंजय मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि उस पर बैंक और साहूकारों का लगभग 3 लाख रुपये का कर्ज था, जिसके लेकर वह बहुत परेशान रहता था. इस कारण उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि बिसंडा क्षेत्र के मझीवा गांव के सतानंद मिश्रा नाम के एक वृद्ध ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वृद्ध ने किस कारण से जहर खाकर आत्महत्या की इसका पता लगाया जा रहा है और मामले की पूरी जांच की जा रही है.