बांदाः यूपी में पिछले दो दिनों हो रही बारिश व ओलावृष्टि के चलते कई जगह किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं और किसान परेशान हैं. बांदा जिले में मंगलवार को एक किसान ने बर्बाद हुई फसलों को देखकर अपने खेत में ही आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि खेत में बर्बाद हुई फसल को देखकर किसान परेशान हो गया था और इसी को लेकर उसने खेत में ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
खेत में फसल की कटाई करने गया था किसान
पूरा मामला कालिंजर थाना क्षेत्र के रिठौली गांव का है. रिठौली गांव निवासी रमेश नाम का एक किसान अपने खेत में कटाई करने गया हुआ था, जहां पर उसकी अचानक हालत बिगड़ गई और वह वहीं पर गिर गया. वहां पर उसकी घर की जब एक किशोरी पहुंची तो उसने उसे बेसुध हालत में पड़ा देखा तो घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैमि लेकर पहुंचे, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर वहां के चिकित्सकों ने रमेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिर, परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई.
ओलावृष्टि से फसल हुई बर्बाद इसलिए की आत्महत्या
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि उसके(रमेश) पास 2 बीघे जमीन है, जिसमें चने की फसल बो रखी थी. सोमवार को हुई ओलावृष्टि के चलते उसकी फसल बर्बाद हो गई थी. मंगलवार को वह खेत में कटाई करने के लिए गया हुआ था, जहां पर ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल को देखकर वह परेशान हो गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. वहीं, घर की एक किशोरी जब खेत पहुंची तो रमेश को खेत में पड़ा देखा और फिर हमें जानकारी हुई. इसके बाद हम इसे अस्पताल लाए, जहां पर इसकी मौत हो गई.
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि एक रमेश नाम के व्यक्ति को उसके परिजन जिला अस्पताल लाये थे. परिजनों के मुताबिक रमेश ने किसी पदार्थ का सेवन किया था और उसकी हालत बहुत ही गंभीर थी, जिसकी इलाज के दौरान यहां पर मौत हो गई है.