बांदा: कोरोना वायरस को लेकर 19 दिन का लॉकडाउन और बढ़ाए जाने के बाद बांदा में पुलिस प्रशासन अलर्ट है. इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने मध्य प्रदेश से जुड़ी जिले की अलग अलग सीमाओं की स्थितियों की जांच की और वहां पर मौजूद जिम्मेदारों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की.
पुलिस और प्रशासन के अधिकारीयों ने मध्य प्रदेश से जुड़ी जिले की सीमाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने गिरवां थाना क्षेत्र की सीमा पर जाकर यहां की स्थितियों का जायजा लिया. क्योंकि यहां से मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की सीमा शुरू होती है और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की और उन्हें अलर्ट रहने के निर्देश दिए. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने भी बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जिले की सीमा पर जाकर स्थितियों की जांच की और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-बांदा: क्वारंटाइन सेंटर पर प्रशासन की पैनी नजर, लोगों को मिल रही पूरी सुविधा
जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि हमने जिले की मध्य प्रदेश से जुड़ी सीमाओं में जाकर जांच की है और वहां पर तैनात पुलिस फ़ोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. यहां से किसी भी तरह का जरूरी चीजों के अलावा कोई परिवहन न हो. इसके अलावा जिले के लोगों से अपील है की वे लॉकडाउन का पालन करें.