बांदा: रमजान को लेकर शनिवार को जिले में डीएम और एसपी ने शहर में भ्रमण किया और सुरक्षा के इंतजामों की जांच की. साथ ही शहर के काजी और मौलवियों से भी मुलाकात की और घर में ही लोगों से नमाज अदा करने की अपील की. वहीं शहर के हॉटस्पॉट इलाकों का भी डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया. इसके साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
एसपी और डीएम ने हॉटस्पॉट इलाकों का किया निरीक्षण
बता दें कि शनिवार को डीएम अमित सिंह बंसल और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने शहर के हॉटस्पॉट इलाकों का भ्रमण किया. जहां दोनों अधिकारियों ने जिला परिषद चौराहे से होते हुए गुलरनाका और मुख्य बाजार तक पैदल भ्रमण कर यहां की स्थितियां देखी. साथ ही साथ रमजान के अवसर पर यहां पर क्या कुछ सुरक्षा के इंतजाम हैं, उनको भी परखा. वहीं शहर के काजी और मौलवियों से भी दोनों अधिकारियों ने मुलाकात की.
![बांदा ताजा समाचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ban-01-dmandspvisitedthecity-photo1-7203793_25042020191433_2504f_1587822273_204.jpg)
इसे भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव के 19 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 327
घरों में ही नमाज अदा करने की अपील
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि रमजान त्योहार को देखते हुए शहर के काजी सहित कई जगह जाकर मौलवियों से मुलाकात की गई है. साथ ही रमजान त्यौहार पर लॉकडाउन का पालन करने के साथ-साथ उन्हें घरों में ही रहकर नमाज अदा करने की उनसे अपील की गई है.