बांदा: जिले में डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर छात्रवृत्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं ने समाज कल्याण मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर छात्रवृत्ति दिलाए जाने की मांग की. छात्र-छात्राओं ने यह चेतावनी भी दी कि अगर उन्हें समय से छात्रवृत्ति नहीं दी जाती तो वह सभी सड़क पर उतरेंगे और भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे.
छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
- बांदा जिलाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं पहुंचे.
- उन्होंने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
- छात्र-छात्राओं ने समाज कल्याण मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और छात्रवृत्ति दिलाए जाने की मांग की.
- छात्रों ने मांगे पूरी न होने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी दी.