बांदा: जिले में रविवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा संगठन मंत्री सुनील बंसल कई कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे. डिप्टी सीएम ने जिले में करोड़ों रुपये की परियोजना का शिलान्यास और जनसभा को संबोधित किया. वहीं संगठन मंत्री ने जिले में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. सुनील बंसल और केशव प्रसाद मौर्य ने अटल वाटिका में बनी अटल प्रतिमा का अनावरण भी किया. इसके बाद पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ दोनों ने बैठक भी की. वहीं जनसभा को संबोधित करने हुए केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
300 करोड़ रुपये परियोजना का शिलान्यास
शहर के जीआईसी मैदान में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया. मंच से उन्होंने 300 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया. वहीं बीजेपी संगठन मंत्री सुनील बंसल जिले में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद शहर के जिला पंचायत परिषद में बनी अटल वाटिका में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का भी दोनों नेताओं ने अनावरण किया. जिला पंचायत सभागार में केशव प्रसाद मौर्य व सुनील बंसल ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की.
जल्द ही होगा रिंग रोड का निर्माण
जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जिले में जो सड़कें वर्षो से खराब पड़ी है. उन्हें बनाने का काम किया जा रहा है. जिले में रिंग रोक का जल्द ही निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम यहां पर लोगों को ऐसी सुविधाएं दी जाए, जिससे साल 2022 विधानसभा चुनाव में यहां के लोग हमारे विधायकों को विधानसभा में भेजने का काम करें. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिले में 300 करोड़ रुपये की 10 योजनाओं को हरी झड़ी दिखाई गई है.
यूपी समेत पूरे बुंदेलखंड का तेजी से किया जा रहा विकास
डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार में यूपी समेत पूरे बुंदेलखंड का तेजी से विकास किया जा रहा है. बुंदेलखंड में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही हर घर जल योजना की भी शुरुआत की गई है. इसके अलावा और भी कई योजनाएं हैं, जो यहां पर चलाई जा रही है.
विपक्षी पीएम मोदी पर लगाई हैं कई आरोप
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी पर कई तरह के आरोप लगाती हैं. हम उनसे यह पूछना चाहते हैं कि उनके शासनकाल में क्या माफिया गिरी नहीं थी या अपराध नहीं था. हमारी सरकार ने उन सब पर लगाम लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार खत्म हो चुका है. पहले कांग्रेस की सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहा करते थे कि हम यहां से एक रुपये भेजते हैं, तो गरीबों तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं, लेकिन हमारी सरकार में पूरा का पूरा पैसा व योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है.
सरकारी नौकरियों में होती थी पहले धांधली
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि पहले सरकारी नौकरियों में जमकर धांधली होती थी, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद हमने सरकारी नौकरियों में पूरी पारदर्शिता लाते हुए व्यवस्था शुरू की है. हमारी सरकार में पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरियों मे भर्तियां हो रही है. उन्होंने कहा कि, जो लोग गलत कर रहें हैं. उन्हें जेल भेजने का काम भी किया जा रहा है.
विपक्षी पार्टियों पर जमकर साधा निशाना
जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने विपक्षा पार्टियों पर जमकर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि सपा मतलब समाप्त पार्टी, बसपा मतलब बिल्कुल समाप्त पार्टी व कांग्रेस में फोटो खिंचाने वालों के अलावा 30 साल से किसी का अता पता नहीं है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. जिसमें जहां एक तरफ हम ने धारा 370 को हटाने का काम किया है. वहीं रामलला के मंदिर को लेकर कोर्ट ने सुनवाई कर हमारी सरकार में ही मंदिर बनाने का रास्ता साफ किया.
मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद करें अखिलेश
डिप्टी सीएम ने कहा कि, जो लोग भगवान राम को काल्पनिक बताते थे. आज कल वहीं लोग मंदिरों में दर्शन करते नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ राहुल गांधी मंदिरों में जा रहे हैं, मस्जिदों में जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव भी मंदिर- मंदिर घूमते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा किसी से विरोध नहीं है. हर किसी को मंदिर जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज कल विपक्षी नेता ट्विटर पर ज्यादा सक्रिय नजर आते हैं, लेकिन आम लोगों के बीच में दिखाई नहीं देते. वहीं अखिलेश यादव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि हमारी सरकार आने पर हम विकास करेंगे, तो मैं उनको यह कह देना चाहता हूं कि आप की सरकार आने वाली ही नहीं है. आप मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद करें.