बांदा: जिले की नगर पालिका में कार्यरत, आउटसोर्सिंग और ठेके पर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों ने सोमवार को अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इनकी मांगों में वेतन भुगतान, ईपीएफ में कटौती की जानकारी, साप्ताहिक छुट्टी आदि हैं. इसको लेकर इन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है और समस्याओं के निस्तारण किए जाने की मांग की है.
सफाई कर्मियों की सात सूत्रीय मांगे
सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कालका प्रसाद ने कहा कि संविदा कर्मियों के ईपीएफ में कटौती की जा रही है, जिसका हमने लेखा-जोखा मांगा था. मगर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है. हमारी मांग है कि ईपीएफ में जो कटौती की जाती है, उसके बारे में हमें जानकारी होनी चाहिए कि कितनी कटौती की गई है. इसके अलावा हमारी मांगें सफाई यंत्रों को नगर पालिका से दिया जाना, सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान अर्बन को ऑपरेटिव बैंक से किया जाना, हमारे लगभग 200 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों को अभी 7500 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है, जबकि हमारी मांग है कि 375 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वेतन दिया जाए, सप्ताह में एक दिन की छुट्टी, मरे हुए जानवरों को न उठाना, यही हमारी 7 सूत्रीय मांगें हैं.