ETV Bharat / state

बांदा: सफाई कर्मियों का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

यूपी के बांदा में सोमवार को लगभग 50 सफाई कर्मचारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जिलाधिकारी को समस्याओं के निस्तारण को लेकर ज्ञापन दिया.

demonstration of sweepers in dm office
सफाई कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:07 PM IST

बांदा: जिले की नगर पालिका में कार्यरत, आउटसोर्सिंग और ठेके पर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों ने सोमवार को अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इनकी मांगों में वेतन भुगतान, ईपीएफ में कटौती की जानकारी, साप्ताहिक छुट्टी आदि हैं. इसको लेकर इन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है और समस्याओं के निस्तारण किए जाने की मांग की है.

memorandum gave of dm
डीएम को सौंपा ज्ञापन
अभी तक संज्ञान नहीं लिया गयाप्रदर्शन कर रहे हैं सफाई कर्मियों ने बताया कि हमारी मांगे यह है कि जो हम लोगों ने 17 मार्च को पूर्व जिलाधिकारी को अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था, उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद हमने वर्तमान डीएम को भी 28 मई को अपनी पुरानी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था. मगर अभी तक हमारी समस्याओं का कोई भी निस्तारण नहीं हो सका है. साथ ही नगर पालिका में भी अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष और हमारे कर्मचारी संघ के साथ में बैठक हुई थी. इस दौरान समस्याओं के निस्तारण को लेकर एक हफ्ते का समय दिया गया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है.

सफाई कर्मियों की सात सूत्रीय मांगे
सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कालका प्रसाद ने कहा कि संविदा कर्मियों के ईपीएफ में कटौती की जा रही है, जिसका हमने लेखा-जोखा मांगा था. मगर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है. हमारी मांग है कि ईपीएफ में जो कटौती की जाती है, उसके बारे में हमें जानकारी होनी चाहिए कि कितनी कटौती की गई है. इसके अलावा हमारी मांगें सफाई यंत्रों को नगर पालिका से दिया जाना, सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान अर्बन को ऑपरेटिव बैंक से किया जाना, हमारे लगभग 200 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों को अभी 7500 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है, जबकि हमारी मांग है कि 375 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वेतन दिया जाए, सप्ताह में एक दिन की छुट्टी, मरे हुए जानवरों को न उठाना, यही हमारी 7 सूत्रीय मांगें हैं.

बांदा: जिले की नगर पालिका में कार्यरत, आउटसोर्सिंग और ठेके पर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों ने सोमवार को अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इनकी मांगों में वेतन भुगतान, ईपीएफ में कटौती की जानकारी, साप्ताहिक छुट्टी आदि हैं. इसको लेकर इन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है और समस्याओं के निस्तारण किए जाने की मांग की है.

memorandum gave of dm
डीएम को सौंपा ज्ञापन
अभी तक संज्ञान नहीं लिया गयाप्रदर्शन कर रहे हैं सफाई कर्मियों ने बताया कि हमारी मांगे यह है कि जो हम लोगों ने 17 मार्च को पूर्व जिलाधिकारी को अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था, उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद हमने वर्तमान डीएम को भी 28 मई को अपनी पुरानी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था. मगर अभी तक हमारी समस्याओं का कोई भी निस्तारण नहीं हो सका है. साथ ही नगर पालिका में भी अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष और हमारे कर्मचारी संघ के साथ में बैठक हुई थी. इस दौरान समस्याओं के निस्तारण को लेकर एक हफ्ते का समय दिया गया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है.

सफाई कर्मियों की सात सूत्रीय मांगे
सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कालका प्रसाद ने कहा कि संविदा कर्मियों के ईपीएफ में कटौती की जा रही है, जिसका हमने लेखा-जोखा मांगा था. मगर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है. हमारी मांग है कि ईपीएफ में जो कटौती की जाती है, उसके बारे में हमें जानकारी होनी चाहिए कि कितनी कटौती की गई है. इसके अलावा हमारी मांगें सफाई यंत्रों को नगर पालिका से दिया जाना, सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान अर्बन को ऑपरेटिव बैंक से किया जाना, हमारे लगभग 200 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों को अभी 7500 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है, जबकि हमारी मांग है कि 375 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वेतन दिया जाए, सप्ताह में एक दिन की छुट्टी, मरे हुए जानवरों को न उठाना, यही हमारी 7 सूत्रीय मांगें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.