ETV Bharat / state

बांदा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, बीते मंगलवार से था लापता

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बीते मंगलवार को बकरी चराने जंगल गया युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था. जिसके बाद लापता युवक का शव बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के जंगल में रेल की पटरियों पर पड़ा मिला. पुलिस ने युवक के हत्या की आशंका जाहिर की है.

banda news
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 5:40 AM IST

चित्रकूट: जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के हनुमान गांव का रहने वाला एक युवक बीते मंगलवार को बकरी चराने के लिए जंगल गया था. जहां से वह युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था. जिसके बाद लापता युवक का शव रविवार को बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के जंगल में रेल की पटरियों पर पड़ा मिला. पुलिस ने युवक के हत्या की आशंका जाहिर की है. वहीं परिजनों ने इस पूरे मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. युवक चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र के सरैया चौकी इलाके में पड़ने वाले ग्राम पंचायत हनुआ के जंगल से लापता हुआ था.


महत्वपूर्ण बिंदु-

  • रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, बीते मंगलवार से था लापता.
  • पुलिस ने जताई युवक की हत्या की आशंका.
  • परिजनों ने लगाया पुलिस पर केस में लापरवाही बरतने की आशंका.

मानिकपुर थाना क्षेत्र के हनुमान गांव का रहने वाला राजू पहलवान उर्फ साधु नाम का युवक अपनी बकरियों को चराने के लिए पास के जंगल में गया हुआ था और शाम होते ही वह बकरियों को वापस घर ले आया था. लेकिन, एक बकरे के जंगल में रह जाने पर वह दोबारा उसको लेने जंगल गया जहां से वह लापता हो गया. काफी देर बाद राजू के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद अगले दिन राजू के बकरे का शव और राजू ने जो शर्ट पहन रखी थी उसकी बाह का फटा कपड़ा, अंगूठी, चप्पल, छतरी परिजनों को जंगल में मिली.

परिजनों ने जाहिर की अपहरण और हत्या की आशंका

इसके बाद परिजनों ने उसके अपहरण और हत्या की आशंका जाहिर की. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया था. जिसके बाद लगातार पुलिस जंगल में सर्च अभियान चलाए हुए थी. लेकिन, कहीं भी राजू का सुराग नहीं मिला. इस बीच रविवार सुबह बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के ओहन रेलवे ट्रैक के पास रेलकर्मियों को उसका शव पड़ा मिला. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का कहना है कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि उसकी धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है. मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि, यदि मानिकपुर थाने और सरैया चौकी के पुलिसकर्मियों ने समय रहते कार्रवाई की होती तो राजू जीवित भी मिल सकता था.

चित्रकूट: जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के हनुमान गांव का रहने वाला एक युवक बीते मंगलवार को बकरी चराने के लिए जंगल गया था. जहां से वह युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था. जिसके बाद लापता युवक का शव रविवार को बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के जंगल में रेल की पटरियों पर पड़ा मिला. पुलिस ने युवक के हत्या की आशंका जाहिर की है. वहीं परिजनों ने इस पूरे मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. युवक चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र के सरैया चौकी इलाके में पड़ने वाले ग्राम पंचायत हनुआ के जंगल से लापता हुआ था.


महत्वपूर्ण बिंदु-

  • रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, बीते मंगलवार से था लापता.
  • पुलिस ने जताई युवक की हत्या की आशंका.
  • परिजनों ने लगाया पुलिस पर केस में लापरवाही बरतने की आशंका.

मानिकपुर थाना क्षेत्र के हनुमान गांव का रहने वाला राजू पहलवान उर्फ साधु नाम का युवक अपनी बकरियों को चराने के लिए पास के जंगल में गया हुआ था और शाम होते ही वह बकरियों को वापस घर ले आया था. लेकिन, एक बकरे के जंगल में रह जाने पर वह दोबारा उसको लेने जंगल गया जहां से वह लापता हो गया. काफी देर बाद राजू के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद अगले दिन राजू के बकरे का शव और राजू ने जो शर्ट पहन रखी थी उसकी बाह का फटा कपड़ा, अंगूठी, चप्पल, छतरी परिजनों को जंगल में मिली.

परिजनों ने जाहिर की अपहरण और हत्या की आशंका

इसके बाद परिजनों ने उसके अपहरण और हत्या की आशंका जाहिर की. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया था. जिसके बाद लगातार पुलिस जंगल में सर्च अभियान चलाए हुए थी. लेकिन, कहीं भी राजू का सुराग नहीं मिला. इस बीच रविवार सुबह बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के ओहन रेलवे ट्रैक के पास रेलकर्मियों को उसका शव पड़ा मिला. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का कहना है कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि उसकी धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है. मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि, यदि मानिकपुर थाने और सरैया चौकी के पुलिसकर्मियों ने समय रहते कार्रवाई की होती तो राजू जीवित भी मिल सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.